पियारेपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर सदमे से हुई युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पियारेपुर गांव में एक व्यक्ति की पैसे के लेनदेन को लेकर रविवार की शाम सदमें में अचानक मौत हो गई। घर के अकेले कमाऊ पूत की मौत से घर के लोग का रो रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के पियारेपुर गांव का है जहां करीब 35 वर्षीय भोला और उसकी मां अंजली देवी ने अपने पैतृक संपत्ति से एक माह पूर्व गायघाट निवासी एक व्यक्ति को सात विश्वा जमीन रजिस्ट्री किया था। पीड़ित के अनुसार पैसा खाते में डालने का आश्वासन देकर जमीन रजिस्ट्री करा लिया। किंतु बार-बार पैसा मांगने के बावजूद आनाकानी करने पर अंजली देवी और भोला ने रजिस्ट्री विभाग में जाकर आपत्ति दाखिल कर दिया। पैसा ना मिलने के कारण रविवार को भोला की सदमे से मौत हो गई। भोला की मौत से आहत परिवार और गांव के लोग न्याय पाने के लिए लाश को गायघाट कस्बे में जमीन रजिस्ट्री करा चुके व्यक्ति के घर के सामने रख कर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे।
वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार करने हेतु भेजा।
मृतक भोला मजदूरी करके जीवन यापन करता था। घर के इकलौते कमाऊं भोला की मौत से माता अन्जली, पत्नी रंजना देवी छोटे बच्चे नेहा, दिशा, राज, राखी, रितिक का रो रो कर बुरा हाल है।
About The Author
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पियारेपुर गांव में एक व्यक्ति की पैसे के…