पिपरपाती मुस्तहकम गांव में बना मिनी सचिवालय खंडहर में तब्दील

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरपाती मुस्तहकम में बना मिनी सचिवालय का देख रेख ना होने के खंडहर मे तब्दील हो चुका है। यह भवन खंडहर होने के साथ -साथ झाड़ियों से पूर्ण रूप से घिर हुआ है। यहाँ तक कि भवन से खिड़की व दरवाजे भी गायब है। हालत यह है कि आधा अधूरा भवन बना कर ग्राम पंचायत को सुपुरत कर दिया गया।
सरकार की मंशा थी कि अब गांव के लोगों को ग्राम पंचायत स्तर तक का कार्य कराने के लिए ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय का चक्कर नही काटना पड़ेगा। इसी भवन मे ग्राम पंचायत आधिकारी व ग्राम प्रधान प्रति दिन बैठ कर ग्रामीणो के समस्या का निस्तारण और विभागीय कार्य भी निपटायेगें। साथ ही साथ गांव के विकास की रूप रेखा भी तैयार करेगें। जिससे कर्मचारियों को भी कार्य करने में सुविधा होगी और गांव का अभिलेख भी सुरक्षित रहेगा। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर गया ।
लगभग आठ बर्ष पूर्व जिला पंचायत विभाग ने मिनी सचिवालय का करीब 16 लाख रुपये की लागत से भवन बनवाने व हैण्डपम्प से लेकर शौचालय व विद्युतीकरण की ब्यवस्था के साथ ही साथ सभी कमरों मे पंखा और लाइट मुहैया कराना था और साथ मे सोलर लाईट के माध्यम से रात मे उजाला भी करना था। लेकिन ठीकेदार व ग्राम पंचायत अधिकारी के मिली भगत से भवन का कार्य पूर्णा कराये बगैर ग्राम पंचायत को हैण्ड ओबर कर दिया गया। भवन का हालत यह है कि ठेकेदार ना तो फर्श बनवाया और ना ही वायरिंग कराया। इस भवन में दो शौचालय का निमार्ण हुआ था लेकिन उसमें गंदगी व झाड़ी से पटा है। रिकार्ड रुम भूसा व लकड़ी रखने के उपयोग में आ रहा है और बरामदा व कुछ कमरे में थ्रेसर रखा पड़ा है। जिस कारण अनुपयोगी सावित हो रहा है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरपाती मुस्तहकम में बना मिनी सचिवालय का…