पात्र व्यक्ति 01 अक्टूॅबर से 05 नवम्बर तक आनलाईन मतदाता सूची का भर सकेगे फार्म
बस्ती। ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 01 अक्टूॅबर से 12 नवम्बर तक घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति 01 अक्टूॅबर से 05 नवम्बर तक आनलाईन मतदाता सूची का फार्म भर सकेंगे।
उन्होने बताया कि आनलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जाॅच बीएलओ घर-घर जाकर 06 से 12 नवम्बर तक करेंगे। 13 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक मतदाता सूची की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेंगी। इसका प्रकाशन 06 दिसम्बर को किया जायेंगा। 06 से 12 दिसम्बर तक प्रकाशित मतदाता सूची का लोग निरीक्षण कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि 06 से 12 दिसम्बर तक मतदाता सूची के बारे में दावें एवं आपत्तिया प्राप्त की जायेंगी। 13 से 19 दिसम्बर तक दावें एंव आपत्तियों का निस्तारण किया जायेंगा। उसके उपरान्त 28 दिसम्बर तक पूरक सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेंगी। 29 दिसम्बर को मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।
About The Author
बस्ती। ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 01 अक्टूॅबर से 12…