पांच दिन से गायब युवती की गांव के पास मिली लाश,मचा हड़कम्प

– 10 नवम्बर शाम को शौच के लिए कह कर निकली थी युवती
– 12 नवम्बर को परिजनो ने पुलिस को दिया था सूचना
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव के पास सिवान में रविवार की सुबह एक युवती की लाश मिली। रास्ते गुजर रहे राहगीर की नजर उस पड़ी तो उसने कैथोलिया गांव में सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद गांव के लोग वहां पंहुचे तो उसकी पहचान उसी गांव के राम सुमेर की करीब 20 वर्षीय पुत्री पुजा के रूप में हुई जो पांच दिनो से गायब थी। परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पंहुचे। बता दे कि 10 नवम्बर की शाम को पूजा अपने घर शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली किन्तु वापस नहीं लौटी। परिजनो ने उसे आस-पास, रिश्तेदारो में तलाश किया किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। 12 नवम्बर को पूजा के गायब होने की सूचना पुलिस को दिया।
रविवार को उसकी लाश मिलने से लोग सकते में है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह तथा सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी जायजा लेने कैथोलिया गांव पंहुचे। फारेंसिक टीम ने शव के आस पास साक्ष्य लिया।
About The Author
– 10 नवम्बर शाम को शौच के लिए कह कर निकली थी युवती – 12…