कप्तानगंज क्षेत्र में परिवार के लिए मैनेजर की नौकरी छोड ब्यूटी पार्लर को बनाया आय का जरिया

कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज विकास खंड के रानीपुर गांव की दीपिका चौधरी उन चुनिंदा महिलाओं में से हैं जिन्होंने परिवार की देख रेख के लिए टाटा इंडीकॉम में मैनेजर की नौकरी छोड़ दी और गांव आकर कप्तानगंज मे ब्यूटी पार्लर दुकान संचालित कर मॉडलिंग को आय का जरिया बना लिया और लाखों कमाई के साथ इच्छूक किशोरियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दे रही हैं।
दीपिका कप्तानगंज के बिहरा नयपुरवा गांव की बेटी हैं जिसने बी काम तक पढ़ाई की है। उनके पिता राजकुमार मुंबई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। दीपिका की शादी 2011 मे कप्तानगंज के रानीपुर गांव के दिलीप के साथ हुई। शादी से पूर्व दीपिका मुंबई में टाटा इंडिका में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। लेकिन परिवार की देखरेख करने के चलते शादी के बाद नौकरी छोड गांव आई। और स्थानीय स्तर पर है। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लेकर ब्यूटी पार्लर की दुकान शुरू कर दी। यही नहीं पति के बेहतर साथ मिला तो जन शिक्षण संस्थान रायगढ़ मुंबई में ब्यूटी पार्लर की मॉडल ट्रेनिग लेने गयी और उसे भी पूरी करने बाद गांव पर सास कि बेहतर देखभाल के लिए वापस गांव सेवा करने चली आई। और कप्तानगंज में ब्यूटी पार्लर का दुकान संचालित कर दुकान के संचालन के साथ-साथ इच्छुक किशोरियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने लगी। दीपिका की माने तो वह सैकड़ों किशोरियों को प्रशिक्षण भी दे चुकी है जिसमें दर्जनों अपनी दुकान संचालित कर रही हैं। यही नहीं दुकान पर दीपिका ने प्रशिक्षित किशोरियों को भी रखा है जिन्हें बाकायदा वेतन भी देती हैं।
बॉलीवुड चेहरो तक है दीपिका के कला के पैठ
कप्तानगंज कस्बे में ब्यूटी पार्लर की दुकान का संचालन करने वाली दीपिका चौधरी के हाथों के कला की चमक बॉलीवुड सितारों तक है। दीपिका मुंबई की माया नगरी में बॉलीवुड सितारों के बीच अपनी बेहतर कला के लिए चर्चित बॉलीवुड मेकअप मैन सैम सर से भी हप्तो प्रशिक्षण ले चुकी हैं। और अपने पति के साथ फिल्म शूटिंग के दौरान कलाकारों का मेकअप करने के लिए पूर्वांचल में हाल ही में हुई कई भोजपुरी फिल्मों की गोरखपुर, बनारस, खलीलाबाद अयोध्या कई शूटिंग में मेकअप करने के लिए जा चुकी हैं। जिसमें स्टार देव सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह सहित दर्जनों नायक नायिकाओं व कलाकारों का मेकअप भी कर चुकी हैं। जिससे वह लाखों कमा चुके हैं। दीपिका बताती हैं पति दिलीप कुमार के अलावा सास भी हमेशा आगे बढ़ने के लिए उत्साहवर्धन करती रहती हैं। दो बच्चे देव व रूही सहित परिवार की देखभाल के साथ वह बेहतर दुकान संचालन भी करवा रही हैं।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज विकास खंड के रानीपुर गांव की दीपिका चौधरी उन चुनिंदा महिलाओं में…