परसरामपुर का टाप टेन अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई दुर्गा प्रसाद की टीम द्वारा बस्ती जिले का व थाना परसरामपुर के टॉप टेन अपराधी विजय प्रताप वर्मा पुत्र चतुर्धन वर्मा निवासी करमिया थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ रजवापुर पुल के पास गिरफ्तार किया गया। इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 317/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* विजय प्रसाद वर्मा पुत्र चतुर्धन वर्मा निवासी ग्राम करमिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
*बरामदगी का विवरण –* एक अदद अवैध कट्टा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. SSI दुर्गा प्रसाद
2. SI सुभाष चन्द्र वर्मा
3. का0 पंकज शाही
4.का0 श्यामजीत यादव
5. का0 हरेन्द्र यादव
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1 मु0अ0सं0 c-4/06 धारा 323/325/452/506 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2 मु0अ0सं0 31ए/07 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
3 मु0अ0सं0 296/07 धारा 323/452/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
4 मु0अ0सं0 298/07 धारा 392/411 भादवि थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
5 मु0अ0सं0 336/07 धारा 188 भादवि थाना आशियाना जनपद लखनऊ
6 मु0अ0सं0 338/07 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
7 मु0अ0सं0 364/07 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
8 मु0अ0सं0 477/07 धारा 147/148/323/504/506/452/394 /364 भादवि व 3(1)10 एससी एसटी एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
9 मु0अ0सं0 274/08 धारा 436/506/120बी भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
10 मु0अ0सं0 184/09 धारा 110जी सीआरपीसी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
11 मु0अ0सं0 5004/10 धारा 211/193/347/348/353/384/383 भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
12 मु0अ0सं0 188/14 धारा 420/407/504/506 भादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
13 मु0अ0सं0 926/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
14 मु0अ0सं0 988/17 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
15 मु0अ0सं0 187/19 धारा 504/506/120बी भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
16 मु0अ0सं0 224/19 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
17 मु0अ0सं0 370/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
About The Author
बस्ती। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत…