पट्टे में फंसकर महिला की मौत

गौर थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर रविवार को गेहूं पिसाई की मशीन के पट्टे में फस कर 32 वर्षीय महिला की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई परिजनों ने पंचनामा के पश्चात शव का शिवा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धोबहिया गांव निवासी ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र संतराम यादव जोगिया चौराहे पर गेहूं पिसाई की मशीन लगाया हुआ था रविवार की सुबह चक्की चला कर गेहूं की पिसाई कर रहा था उसकी 32 वर्षीय पत्नी मालती यादव मशीन के कमरे में झाड़ू लगा रही थी पट्टे को लाघकर जाते समय उसका साड़ी अचानक पट्टे में फस गया बिजली मोटर की तेज गति से देखते ही देखते उसका दोनों पैर चकनाचूर होने सेअचेत होकर गिर पड़ी । पति ज्ञान प्रकाश प्राइवेट गाड़ी से पत्नी को इलाज हेतु बस्ती हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजनों ने लाश को पंचानामें के पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया
About The Author
गौर थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर रविवार को गेहूं पिसाई की मशीन के पट्टे…