पचवस के पास बहराइच से गोरखपुर जा रही कार बनी आग की गोला

छावनी। स्थानीय थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचवस गांव के कुमार पेट्रोलपम्प के पास बहराइच से गोरखपुर कार से जा रहा एक परिवार अचानक आग लग जाने से धू धू गाड़ी जलने लगी लेकिन समय रहते आस पास के लोग इकट्ठा होकर समान सहित सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।पुलिस की सूचना पर पहुँचा अग्निशमन दस्ता आग को बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर खत्म हो गई।। जानकारी के अनुसार स्थानीय थान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचवस गांव के कुमार पेट्रोल पम्प के पास दोपहर करीब 12.45 बजे गोरखपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के जाफरा बाज़ार निवासी हर्षित प्रकाश पुत्र राजीव प्रकाश अपनी कार संख्या यू पी 40 क्यू 3803 से पहुंचे ही थे तभी अचानक गाड़ी में रेड इंडिकेशन देख गाड़ी रोकी तभी उसमे आग लग गई आनन फानन में दरवाज़ा खोलकर बाहर निकले आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गये पत्नी और दोनों बच्चों को समान सहित बाहर निकाला । हर्षित प्रकाश इंडसइंड बैंक में बहराइच में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है । मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय अग्निशमन दस्ते को बुला कर आग पो बुझवाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। बगल में स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों ने थोड़ी सक्रियता दिखाई होती अग्निशमन यन्त्र का तत्काल प्रभाव से प्रयोग किया होता तो कार जलने से बच सकती थी।
About The Author
छावनी। स्थानीय थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचवस गांव के कुमार पेट्रोलपम्प के पास बहराइच से…