पक्के घाट के निर्माण के लिये विधायक ने किया भूमि पूजन
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के रामपुर नवनिध राय गांव के मनोरमा किनारे स्थित मंगलेश्वर नाथ मंदिर के पास शनिवार को पक्का घाट निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह भूमिपूजन किया। विधायक ने बताया कि मंदिर के पास स्थित वटवृक्ष के चारों तरफ चबूतरा,मंदिर के दोनो तरफ मनोरमा पर पक्का घाट,मंदिर पर पहुंचने के लिये अस्थाई पुल निर्माण के अलावा मंदिर से बन रहे नवनिर्मित पॉलिटेक्निक धरमपुर तक पिच रोड का निर्माण कार्य कराये जाने की बात बतायी ।उन्होने ने पक्के घाट निर्माण के लिये जन सहयोग के लिये भी लोगो से अपील की। इस मौके पर राम ललित पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय,नरेंद्र त्रिपाठी, विनय शंकर मिश्रा,संदीप, अरुण कुमार,पप्पू पाण्डेय,ताड़क नाथ तिवारी, आनंद तिवारी,दिनेश पाण्डेय, रामशंकर पाठक, बलई ओझा, लाठी पाण्डेय,सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के रामपुर नवनिध राय गांव के मनोरमा किनारे स्थित मंगलेश्वर नाथ…