बहादुरपुर में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का मुख्यमंत्री नें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास
कलवारी, बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस क्रम में बहादुरपुर ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव की मौजूदगी में ब्लाक कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में महादेवा विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नें कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया सकता है और सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
बहादुरपुर ब्लॉक में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग व स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 54 पंचायत भवन व 91 सामुदायिक शौचलयों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार चौधरी, हरिप्रसाद कन्नौजिया, विनोद कुमार चौधरी, मिठुराम वर्मा, दिनेश चंद्र शुक्ल, अरिमर्दन प्रताप मणि, गोरखनाथ, कौशलेन्द्र सिंह, राम कुमार यादव, रामप्रीत यादव, अनीश अहमद, अनिल श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, अजय कुमार चौधरी, निखिल श्रीवास्तव, राम भवन के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सामुदायिक शौचालय…