पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने डीपीआरओं को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग किया है।
श्री आर्य ने सौंपे गये ज्ञापन में सफाईकर्मियों ने गौशालाओं में तैनात सफाईकर्मियों को राजस्व गावों में तैनात किये जाने, कोरोना काल में सफाईकर्मियों से अनवरत कार्य लिया जा रहा है। इसमे संशोधन करने, सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, सेवा पुस्तिका एवं अंशदायी पेंशन पासबुक को पूर्ण कराने, सॅाई कर्मचारियों के सभी अभिलेखों को सुरक्षित करवाने व प्रतिवर्ष इसकी जांच करवाने, दण्ड अभिरोपित करने से पहले सफाईकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने की मांगें शामिल हैं। महामंत्री रूद्रनारायण उर्फ रूदल ने कहा कि उपरोक्त मागों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही किया गया तो एक सप्ताह में बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते समय मीडिया प्रभारी गोरखनाथ, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या के नेतृत्व…