निर्वाचन का कार्य लोकतंत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है,तैनात कर्मी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ करें कार्य:जिलाधिकारी

बस्ती।निर्वाचन का कार्य लोकतंत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य के लिए तैनात सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी एक दूसरे का सहयोग करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतदान पूर्ण कराये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित गोरखपुर-अयोध्या खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 2020 में सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करे कि टीम के सदस्यों के साथ तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कार्मिको के साथ वेहतर समन्वय करके मतदान कार्य को सम्पन्न कराये। मतदान कराने के लिए उन्हें जो भी सामाग्री दी गयी है वे उसका मिलान कर लें। मतदान के लिए बैगनी स्केच पेन का ही इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा किसी अन्य पेन के इस्तेमाल करने पर मत अवैध हो जायेगा। इसलिए सुनिश्चित करे कि उनकी सामाग्री में बैगनी स्केच वाला पेन हों।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन अभिकर्ता के अभाव में मतदान प्रक्रिया रोकी नही जायेगी। उनको दृढता से उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी समय पर उपलब्ध करा दी जाय। इस निर्वाचन में सभी पढे-लिखे मतदाता होते है और उन्हें भी मतदान प्रक्रिया की जानकारी होेती है। इसलिए मतदान कराते समय पूरी सतर्कता एंव निष्पक्षता बरतें। सुनिश्चित करे कि मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार का भ्रम न पैदा हों।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन की मतगणना गोरखपुर में होनी है। इसलिए सामाग्री जमा करते समय जल्दबाजी न करें। सभी प्रपत्र भाॅलीभाति भरे होने चाहिए। जिसका मिलान मतगणना के समय हो सकें।
सीडीओ/मतदान कार्मिक प्रभारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि प्रत्येक मतदान पार्टी में पीठासीन अधिकारी के अलावा तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए गये है। सभी का अलग-अलग दायित्व निर्धारित है। मतदान 01 दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक होगा। प्रशिक्षण सत्र में परियोजना निदेशक आरपी सिंह तथा प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी दिया। परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार का एक मतदान अभिकर्ता तथा दो रिलीफ मतदान अभिकर्ता हो सकते है परन्तु एक समय में एक ही अभिकर्ता प्रवेश पा सकेगा।
About The Author
बस्ती।निर्वाचन का कार्य लोकतंत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य के लिए…