निरंजनपुर में परिषदीय शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक संपन्न
बहादुरपुर, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत निरंजनपुर में परिषदीय शिक्षकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव के निर्देश पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय निरंजनपुर में न्याय पंचायत प्रभारी उमाशंकर की मौजूदगी में गुरुवार को संपन्न हुई। आयोजित बैठक में ब्लॉक के एआरपी मनोज उपाध्याय, संजय सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल व अम्बिका पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में मिशन प्रेरणा के तहत सभी मानकों को समस्त विद्यालयों में पूर्ण करने के साथ ही समस्त शिक्षकों को दीक्षा ऐप पर होने वाले सभी प्रशिक्षण को पूर्ण करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एआरपी सूर्य प्रकाश शुक्ल द्वारा प्रेरणा लक्ष्य, ई पाठशाला, मिशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से आवश्यक जानकारी भी दी।
इस दौरान मुख्यरूप से नंदलाल, कुसुम देवी, संतोष कुमार, ज्योति मौर्य, अवधेश मौर्य, ज्योति वर्मा, जयप्रकाश, जुगल किशोर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत निरंजनपुर में परिषदीय शिक्षकों की…