निबन्ध लेखन से मिल धन को कोरोना मरीजों के लिये दान करेंगी आकृति
बस्ती । रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की पुत्री आकृति ने ‘कोविद- 19 का भारतीय शिक्षा पर प्रभाव’ विषयक निबन्ध लेखन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बुद्धा इंस्टीट्यूट गोरखपुर के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नकद राशि, प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। निबन्ध लेखन से पुरस्कार स्वरूप मिले 1100 (ग्यारह सौ रूपये) धन को आकृति जिलाधिकारी को सौंपेगी जिसका उपयोग कोरोना संकट काल में मरीजों पर हो सके।
आकृति ने कोरोना संकट काल में शिक्षा की स्थिति पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे जिन्हें सराहा गया। आकृति की सफलता पर माता शुचिता श्रीवास्तवा, कृष्ण मोहनलाल श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुदिता श्रीवास्तव, शैलेष आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
About The Author
बस्ती । रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की पुत्री आकृति ने ‘कोविद- 19 का भारतीय…