निजी स्कूल माफ करें 3 महीने की फीस, बस्ती डीएम को दिया ज्ञापन

बस्ती। आदमी पार्टी बस्ती के जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर निजी स्कूलों की 3 माह की फीस माफ करने, मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। कुलदीप जायसवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले 3 माह से देश भर में लॉकडाउन से कारोबार प्रभावित हुए। ऐसे में लोगों को परिवार चलाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावक अपने बच्चों की फीस दे पाने में पूरी तरीके से असमर्थ हैं। ऐसी भी शिकायत प्रकाश में आई की बच्चों की फीस न जमा करने के कारण स्कूलों से नाम काटे जा रहे है। उन पर फीस जमा करने के लिए निजी स्कूलों द्वारा दबाव डाला जा रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चों की फीस 3 माह के लिए माफ की जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरीके से भी निजी स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। इस पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर कमरूल हसन, साजिद शेख, वीरेन्द्र गुप्ता, राम स्वारथ यादव, के.पी .भारती, रामयञ निषाद, अरूण प्रकाश, नंदकुमार, अकील अहमद, राजन चौधरी, विकास गुप्ता विनय कुमार, शिवा विश्वकर्मा, नंदराम, मुबारक अली, शिवराम आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। आदमी पार्टी बस्ती के जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री…