*नाली के पानी निकासी व नाली की दूरी बढ़ाने के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लिखा पत्र
स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को किया निर्देशित
चिलमा,बस्ती। श्रीराम जानकी मार्ग पर चिलमा बाजार में सड़क के किनारे नाली का निर्माण होना है।जिसमें नाली की लंबाई कम होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जिस पर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के विधानसभा अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी,कस्बा अध्यक्ष विश्वनाथ अग्रहरी, विधानसभा महामंत्री सोनू पांडेय, कस्बा महामंत्री मन्यू सिंह ने पत्र के माध्यम से अधिशासी अभियंता सड़क निर्माण लखनऊ को अवगत कराया कि नाली खुदाई शुरू होने से पहले नाली के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करके ही नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाना उचित है।
उक्त प्रकरण को स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को आम जनमानस के हित में उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
About The Author
स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को…