नहीं मना बैशाखी पर्व, खालसा पंथ का स्थापना दिवस, घरों में हुई कोरोना मुक्ति की प्रार्थना

बस्ती। सिक्खों के सर्वोच्य तख्त अकाल तख्त साहिब अमृतसर का हुक्म एवं सरकार के कदमो का समर्थन एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए इस वर्ष धार्मिक एवं सामाजिक सिक्ख संस्थाओ एवं गुरुद्वारों में सामूहिक रूप से खालसा पंथ 321 वां स्थापना दिवस एवं बैसाखी पर्व नही मनाया गया।
सिख समुदाय ने घरों पर ही रह कर सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए जपजी मूलमंत्र, सुखमनी साहिब आदि सहज पाठ कर सरबत का भला अर्थात समस्त मानव जगत की भलाई के लिये एवं कोरोना वायरस की बीमारी के मुक्ति हेतु अरदास प्रार्थना की गई और गुरु का प्रसाद भी वितरण किया गया। पूर्वाचल सिक्ख वेलफेयर सोसाइटी उतर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह एवं गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी प्रदीप सिंह ने अरदास में भाग लेकर सभी भाइयो से अपने बचाव के लिये घर पर ही रहने का आग्रह किया है।
About The Author
बस्ती। सिक्खों के सर्वोच्य तख्त अकाल तख्त साहिब अमृतसर का हुक्म एवं सरकार के कदमो…