नवरात्र: कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू, भक्तिमय हुआ माहौल

बस्ती। नवरात्र शुरू होने के साथ ही शहर से लेकर गांव तक में माहौल भक्तिमय हो गया। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों एवं घरों में कलश स्थापना की तैयारियां करने में लोग जुटे रहे। शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का पर्व मनाने को लेकर श्रद्धालुओं में शारदीय नवरात्र की रौनक लोगों में देखने को मिल रही है।
कोरोना काल में नवरात्र करने वाले श्रद्धालु अपने घर एवं मंदिरों में कलश स्थापना कर की तैयारियां पूर्ण करने के दौरान दुर्गा मां फोटो, रंग बिरंगी चुनरी माला एवं कलश, दिये खरीदते दिखाई पड़े। परंतु कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार सभी पूजा स्थलों पर इस बार दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित नहीं करनी है। तो वहीं लोग दुर्गा मां की फोटो की खरीददारी करते दिखे। जिसके दौरान मां राक्षस को वध कर भक्तों को आशीर्वाद देती हो।
ऐसी तस्वीर श्रद्धालुओं द्वारा ज्यादा पसंद की गई। वहीं, लोग करीब क्षेत्र के 70 प्रतिशत से अधिक लोग अपने घरों एवं मंदिरों में सादगी पूर्ण तरीके से पूजन के लिए कलश स्थापना कर मां की उपासना करने के लिए लगे हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना बचाव में जारी की गई पाबंदियों के बीच दुर्गा पूजन करना है। ज्ञात हो कि आश्विन माह के नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर देवी के नौ स्वरूपों की नौ दिन तक आराधना की जाती है ।
बाजार में दिखने लगी रौनक
शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया है। इससे बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। नवरात्र में भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्र में प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ मां नव दुर्गा की पूजा का शुभारम्भ होता है। मां के इस आशीर्वाद से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
About The Author
बस्ती। नवरात्र शुरू होने के साथ ही शहर से लेकर गांव तक में माहौल…