नयकापार गांव के मुख्य मार्ग पर जल जमाव,ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर जताया विरोध
दुबौलिया बस्ती। जिले में बरसात होने से गांवों में विकास कार्यो की पोल खुलती नजर आ रही है। ऐसे में नयकापार गांव के मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने से ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया है।
कप्तानगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नयकापार गांव के मुख्य मार्ग पर बरसात से जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के लोगों का मात्र यही एक रास्ता है। बरसात होने से जल जमाव व कीचड़ हो गया है। जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कीचड़ में धान की रोपाई कर विरोध जताकर सड़क को बनवाने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर प्रशान्त सिंह, अंकुर सिंह,प्रज्वलित सिह, आदेश, कुलदीप सिंह, लल्लूसिंह राजन सिंह, घनश्याम, मंटू सिह मौजूद रहेI
About The Author
दुबौलिया बस्ती। जिले में बरसात होने से गांवों में विकास कार्यो की पोल खुलती नजर…