धान क्रय केन्द्रों पर बेचे गये धान का 72 घण्टे में भुगतान प्राप्त होगा: जिलाधिकारी

बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के किसानों से अपील किया है कि उनके द्वारा धान क्रय केन्द्रों पर बेचे गये धान का 72 घण्टे में भुगतान प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि किसानो के भुगतान हेतु सभी एजेन्सियों की भुगतान प्रक्रिया एक समान है। उन्होने कहा कि सभी एजेन्सियों के पास धान क्रय हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।
उन्होने कहा है कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि पीसीएफ के क्रय प्रभारी किसानों को गलत सूचना दे रहे है कि यहाॅ पर धान बेचने पर भुगतान एक-दो माह तक लम्बित रहेंगा। ऐसी गलत सूचना देने वाले प्रभारियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेंगी। सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी किसानों से धान खरीद के बाद पीएफएमएस द्वारा ही भुगतान करते है। पीसीएफ के क्रय प्रभारियो द्वारा खरीद में रूचि न लेने के कारण क्रय केन्द्रों पर लम्बी लाइन लग रही है। किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि वे किसी भी एजेन्सी के नजदीकी क्रय केन्द्र पर अपना धान बेच सकते है। उन्हें समय से भुगतान मिलेगा।
———-
About The Author
बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के किसानों से अपील किया…