धान की खरीद 15 से प्रारम्भ किए जाने हेतु जनपद के समस्त क्रय एजेन्सियों को निर्देश:जिलाधिकारी

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने धान खरीद वर्ष 2020-21 में धान की खरीद 15 अक्टूॅबर 2020 से प्रारम्भ किए जाने हेतु जनपद के समस्त क्रय एजेन्सियों को निर्देश दिया। उन्होने बताया कि धान खरीद हेतु जनपद में विभिन्न एजेन्सियों के कुल 101 केन्द्र स्थापित किए गये है। उन्होने कहा कि पूर्वी उ0प्र0 में धान की खरीद 01 नवम्बर 2020 से प्रारम्भ होनी थी किन्तु किसानों की सुविधा एवं शीघ्र उत्पादित होने वाली धान की प्रजातियों की दृष्टिगत शासन स्तर से 15 अक्टूॅबर 2020 से धान की खरीद प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1868 प्रति कुन्तल है।
उन्होने बताया कि जनपद में धान की बिक्री के लिए किसान बन्धुओं को खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यह पंजीकरण किसी भी सहज जनसुविधा केन्द्र, साईवर कैफे या स्वयं से खाद्य विभाग के पोर्टल पर किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाईल नम्बर ही अंकित कराये, जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होंगा।
उन्होने कहा कि तहसीलवार राजस्व विभाग एवं जिला स्तर पर खाद्य विभाग द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम में तहसील बस्ती सदर राजस्व निरीक्षक रमेश मणि त्रिपाठी मो0 नं0-9453261971, भानपुर में लेखपाल प्रभात मो0नं0-9452254424, हर्रैया में स्टोनों अनुराग श्रीवास्तव मो0 नं0-9170407407 तथा रूधौली में लेखपाल रामनैन चौधरी मो0 नं0-9839218227 एवं कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी कंट्रोल रूम में कनिष्ठ लिपिक हरमिन्दर सिंह मो0नं0-7839565077 की ड्यिूटी लगाई गयी है।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि धान खरीद में किसान पंजीकरण/पंजीकरण के सत्यापन एवं खरीद में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु स्थापित कंट्रोल रूम पर सम्पर्क कर सकते है।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने धान खरीद वर्ष 2020-21 में धान की खरीद 15…