दो मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष थाना कप्तानगंज विकास यादव मय टीम उ0नि0 सग्रीव कुमार, का0 सुनील कुमार व का0 अमित कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रामकृपाल यादव पुत्र मनिराम निवासी ग्राम रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 24 वर्ष को घटनास्थल बहद ग्राम रखिया चौराहे से करीब 50 कदम महुलानी बाजार मार्ग से 02 अदद मोबाइल फोन के साथ समय 05.10 बजे सुबह गिरफ्तार कर मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के उपस्थित थाना हाजा आए व एक किता फर्द बरामदगी व गिरप्तारी दाखिल किए, दाखिला फर्द के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0स0 181/20 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती बनाम रामकृपाल यादव पुत्र मनिराम निवासी ग्राम रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । नियमानुसार कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय सदर जनपद बस्ती, पुलिस के अभिरक्षा में रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामकृपाल यादव पुत्र मनिराम निवासी ग्राम रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 24 वर्ष ।
बरामदगीः-
1. बरामदगी 02 अदद मोबाइल फोन रियलमी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सग्रीव कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
2. का0 सुनील कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
3. का0 अमित सिंह थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
4. हे0का0 अनिल सिंह सर्विलांस सेल बस्ती ।
5. का0 जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल बस्ती ।
6. का0 हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल बस्ती ।
7. का0 संतोष कुमार सर्विलांस सेल बस्ती ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 181/20 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज बस्ती ।
About The Author
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष थाना कप्तानगंज विकास यादव…