दो दिनों में अन्य प्रदेशों से आये लगभग तीन सौ मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग

विक्रमजोत बस्तीI
लाक डाउन के चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे जिले के मजदूरो व नौकरी करने वाले लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन ने विक्रमजोत विकासखंड के हाईवे से सटे कवलपुर गांव स्थित अवधेश सिंह ढाबे पर बैरीकेटिंग लगाकर 2 दिनों से देर रात तक जिले में आने वाले वाहनों की जांच कर उसमें बैठकर आ रहे लोगो की स्क्रीनिंग करा रहा है दूसरे दिन रविवार को जनपद की सीमा पर स्थित परशुरामपुर थाना क्षेत्र में स्थित घघौवा पुलिस चौकी बैरीकेटिंग कर मेडिकल टीम लगाकर मजदूरों व बाहर प्रांतों महाराष्ट्र , गुजरात , मध्य प्रदेश हरियाणा व पंजाब से लौट रहे लोगो की स्क्रीनिंग करायी जा रही है व उन्हें पंजीकृत कर शपथ पत्र भरवा कर नजदीकी लोगों को होम क्वारंटाइन व बाहरी लोगो को कोरंटीन सेंटरों में भेजा जा रहा है । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा व पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिव प्रताप सिंह लगातार स्क्रीनिंग व जनपद में आ रहे लोगो की मानीटिरिंग कर रहे हैं ।विभागीय सूत्रों की माने तो शनिवार को करीब 300से अधिक लोगो की जांच कर उन्हें क्वारंटीन किया गया था ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत के चिकित्सा प्रभारी डा आसिफ फारुखी ने बताया कि रविवार को दोपहर तक करीब दो सौ लोगो का पंजीकरण व स्क्रीनिंग की गयी है और लगातार चल रही है ।वहीं जांच कर्मियों में छ : लोगो की सैम्पलिंग भी करायी गयी है। स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सा प्रभारी विक्रमजोत के अलावा डॉक्टर दीपक शर्मा डॉक्टर राजेश दूबे फार्मासिस्ट राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी लेखपाल अवधेश श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे ।
About The Author
विक्रमजोत बस्तीIलाक डाउन के चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे जिले के मजदूरो व नौकरी करने…