दो कारों में जोरदार टक्कर सवार सुरक्षित

विक्रमजोत।गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर मस्जिद के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई । गनीमत रही कि सवार बाल बाल बच गए । जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में तैनात चिकित्सक भगवान स्वरूप धिरौली पांडेय गांव से मरीज देखकर वापस स्वीप्ट डिजायर कार संख्या यूपी 30 पी 6555 से अस्पताल लौट रहे थे की राष्ट्रीय राजमार्ग से सर्विस रोड पर मुड़ते ही पीछे से आ रही वैगनआर कार संख्या यूपी 53 ए एस 4503 घुस गई । दोनों कार सवार तो बाल-बाल बच गए पर दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुंचे चौकी पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। वैगन आर गाड़ी में सवार बंदना त्रिपाठी पत्नी भवानी शंकर गोरखपुर छठ पूजा मना कर ड्राइवर जयनाथ के साथ लखनऊ वापस जा रही थी।
About The Author
विक्रमजोत।गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे छावनी थाना…