दो अपराधी गिरफ्तार हरैया को मिली बड़ी सफलता

बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में अपराध एवं टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष थाना हरैया सर्वेश राय के नेतृत्व में आज दिनांक 13.09.2020 को दो अभियुक्तों को अवैध कट्टा व नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपू पुत्र क्षम्मन निवासी वार्ड ना02 खटिकहिया कस्बा- हर्रैया व श्यामू सोनकर पुत्र रामरूप सा0 खटिकहिया थाना हरैया के रूप में हुई। अभियक्तों के पास से एक अदद कट्टा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 एक अदद देशी तमांचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 62 ग्राम नशीला पाउडर मिला। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 सुदीप कुमार यादव,का0 नानाबू वर्मा, का0 कामरान खान,का0 अजय कुमार यादव, का0 जितेन्द्र कुमार सिंह, का0 सौरभ सिंह शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में अपराध एवं टॉप 10 अपराधियों…