देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ एक गिरफ्तार
 
          
बस्ती। प्रभारी छावनी बस्ती एवं स्वाट टीम बस्ती द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 315/2020 धारा 3 (1)यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना परसरामपुर बस्ती में वांछित अभियुक्त घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम कल्याणपुर थाना छावनी बस्ती काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया था जिससे आज दिनांक: 03-10-2020 को विक्रमजोत अंडरपास से अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 249/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसे वाद विधिक कार्यवाही न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
 नाम पता अभियुक्त
 ============
 घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव पुत्र रामचंद्र यादव ग्राम कल्याणपुर थाना छावनी जनपद बस्ती।
 बरामदगी का विवरण
 =============
 एक आदत देसी तमंचा 12 बोर वह एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
 गिरफ्तार करने वाली टीम
 ================
 1-SSI श्याम मोहन त्रिपाठी प्रभारी थाना छावनी बस्ती।
 2-SI श्री राजकुमार पांडे प्रभारी स्वाट टीम बस्ती।
 3-आरक्षी मनोज कुमार राय 4-आरक्षी मनेंद्र प्रताप चंद्र 5-आरक्षी रमेश गुप्ता
 6-आरक्षी देवेंद्र निषाद
 7-आरक्षी अभिषेक तिवारी 8-आरक्षी रविशंकर स्वाट बस्ती ।
 9-आरक्षी सूरज यादव
 10-आरक्षी हितेश यादव 11-आरक्षी बालेन्दू पांडे
 थाना छावनी जनपद बस्ती।
About The Author
बस्ती। प्रभारी छावनी बस्ती एवं स्वाट टीम बस्ती द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 315/2020 धारा…



 
                  
                 
                 
                 
                 
                 
                