दुर्घटना में घायल की नौवें दिन इलाज के दौरान मौत

परशुरामपुर थाना क्षेत्र कस्बे के प्रधान पुत्र की सोमवार की भोर में लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बतादे कि बीते 14 नवंबर को परशुरामपुर प्रधान के पुत्र श्याम जी पटवा अपनी मोटरसाइकिल से सुबह करीब 7:00 बजे अयोध्या के लिए निकले थे और परसा लकड़मंडी मार्ग पर वेरता के पास बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे । सूचना पर पहुंचे उनके भाई व उनका भांजा स्कॉर्पियो से लेकर सीएचसी परशुरामपुर जा रहा था कि कि अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन हवा में फुटबॉल की तरह उछलता हुआ दीवाल से टकराकर गन्ने के खेत में पलट गया था । घायल श्याम जी ईलाज लखनऊ के सहारा अस्पताल में चल रहा था। श्याम जी पटवा अपने पिता के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर पर थे जिनकी शादी बलरामपुर जनपद में हुई थी उनके एक लड़की है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ गम्भीर
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मण्डी मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 6:30 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल की पहचान थाना क्षेत्र के जमौलिया पांडे निवासी कुन्दन 50पुत्र बरखू विश्वकर्मा के रूप में हुयी जो कि रोज की तरह रायपुर स्थित दुकान से घर वापस जा रहे थे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर बनी हुयी है।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र कस्बे के प्रधान पुत्र की सोमवार की भोर में लखनऊ में…