दुबौलिया में संदिग्ध परिस्थिति में दिल्ली से बिहार जा रहे व्यक्ति की मौत

बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली से चल कर बिहार जा रहे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि दम तोड़ते वक्त व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण देखने को मिले। वही मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। चिकित्सकों की टीम को भी सूचना दे दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात दिल्ली से चलकर बिहार जा रहे व्यक्ति को डीसीएम चालक अपने साथ दिल्ली से बैठा कर बिहार ले जा रहा था। डीसीएम चालक दुबौलिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का निवासी है। ऐसे में वह रात्रि निवास यही किया रात के साथ बिहार जा रहा व्यक्ति छटपटा कर जिंदगी से जंग हार गया। मृतक बिहार का रहने वाला है मौत से पहले सांस फूलने के लक्षण दिखाई दिए जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
About The Author
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में दिल्ली से चल कर बिहार जा रहे व्यक्ति…