दुबौलिया में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हुई बैठक,योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता

दुबाैलिया बस्ती। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख गीता यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की प्राथमिकता की अपीलI
ब्लाक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों से कहा पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी का पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे सरकार की मंशा पूरी होगी।प्रभारी बीडीओ इन्द्र पाल सिंह यादव ने मनरेगा के तहत प्रवासियों को रोजगार की जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी खिलाडी शंकर ने खुरपका रोग से बचाव और टीका लगवाने। समाज कल्याण की तरफ से नीरज कुमार ने पेंशन, सामुहिक विवाह के आवेदन पर जोर देने की बात कही। सीडीपीओ रीता राय ने कहा जिन गावों में आगनबाड़ी केंद्र न हो उन गावों आवेदन करने की बात कही।
क्षेत्र पंचायत सदस्य शुकुलपुरा परशुराम यादव ने बिना बने शौचालय के ही ओडीएफ बना देना, गो आश्रय स्थल बनने के वावजूद बेसहारा पशुओं का सड़कों पर खुलेआम घूमना आदि पर जोरदार विरोध किया।सुनील सिंह ने कहा क्षेत्र पंचायत से मनरेगा में कार्य शून्य रहा।ग्राम प्रधान छपिया उमाशंकर सिंह ने गोशालाओं में तैनात सफाई कर्मियों को हटाये जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, दिनेश पाण्डेय, शिवकुमार मिश्र, शिव प्रसाद सिंह, लल्लू सिंह, अनिल सिंह, राजन सिंह के आलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबाैलिया बस्ती। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख…