दुबौलिया में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना देकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी पांच सूत्रीय मांगों को धरना देकर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रभारी व जिला सचिव शेर मोहमद के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के महामंत्री बाबूराम सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसान बिल किसानों के साथ धोखा है। इस बिल से किसानों को चन्द पूजीपतियों के हाथ गिरवी जैसा है। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में किसान बिल वापस लेने, मंड़ी समितियों को वजूद में लाने,न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली लागू करने, हाथरस की घटना में दोषियों को फांसी दिलाने एवं कानून व्यवस्था कायम करते हुए गुण्डा राज खत्म करने की मांग की। ज्ञापन को ब्लॉक के वरिष्ठ लिपिक राजेश सिंह सौंपा।
धरने में हर्षित सिंह, राधेश्याम, पल्टूराम, अजय सिंह, बलराम यादव, रामू, राहुल, अमर जीत, विनय आकाश,आदित्य विक्रम सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी पांच सूत्रीय मांगों को धरना देकर खण्ड विकास…