दुबौलिया क्षेत्र के सरयू नदी में नहाते समय युवक लापता
(कृष्णदत्त दूबे)
दुबौलिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निकट बुधवार को करीब दस बजे एक युवक नहाते समय लापता हो गया, सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक तलाश करवा रही है।
जानकारी के अनुसार चांदपुर गांव निवासी प्रकाश का 20 वर्षीय बेटा दिलीप अपने कुछ साथियों के साथ सरयू नदी के उस पार तरबूज लाने गया था लेकिन वापस आते वक्त वह नदी में स्नान करने लगा, जहां वह नदी की तेज धारा में बहने लगा।इस पार से जब तक अन्य लोग नाव से पहुंचे लेकिन उसका पता नहीं चल सका।सूचना पर पहुंचे दुबौलिया प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश करवा रहे है लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिल सका। लापता होने की सूचना पर दिलीप के घर कोहराम मच गया, वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था, पिता के साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण में सहयोग करता था।
About The Author
(कृष्णदत्त दूबे) दुबौलिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के निकट बुधवार को करीब दस…