दुबाैलिया में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ पूजन के साथ हुआ टीकाकरण
![दुबाैलिया में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ पूजन के साथ हुआ टीकाकरण](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/img-20201122-wa0127.jpg)
दुबौलिया, बस्ती। गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को दुबौलिया विकास क्षेत्र के विभिन्न गौ आश्रय में गौ पूजन के साथ टीका करण का आयोजन किया गया। जिसमें पशु विभाग की टीम ने पहुंचकर टीकाकरण किया।
जिले के दुबौलिया में स्थित बृहद गौशाला स्थल रमनातौफीर में पशुधन प्रसार अधिकारी धर्म नारायण श्रीवास्तव, मसहा में प्रधान शिवशंकर एवं डा.इन्द्र प्रताप उपाध्याय, छपिया में प्रधान उमाशंकर सिंह, सिंगहाराजा में सत्यदेव सिंह, पदमापुर (एकडेंगवा) में फौजदार मौर्या आदि ने पशु आश्रय स्थल पर गौ पूजन का आयोजन किया।
इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी ललहवा चिलमा डा.खिलाड़ी शंकर चौधरी के अगुवाई में योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विमल कुमार, राजेश सोनकर, सचिन श्रीवास्तव, धर्म सागर यादव आदि ने गौ आश्रय स्थलों पर जाकर पशुओं को एफएमडी टीकाकरण स्वास्थ्य जांच, टैगिंग किया।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को दुबौलिया विकास क्षेत्र के विभिन्न गौ…