दीक्षा ऐप से शिक्षा को एसआरजी और एआरपी बनाएंगे शिक्षा आंदोलन

Google News
दीक्षा ऐप से शिक्षा को एसआरजी और एआरपी बनाएंगे शिक्षा आंदोलन

 

बस्ती।16 सितंबर 2020 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने एसआरजी की गूगल मीट बैठक लेते हुए बताया कि दीक्षा एप बेसिक शिक्षा में एक क्रांतिकारी आंदोलन लाएगा।
जिससे सरकारी विद्यालय के ही बच्चे नहीं बल्कि प्राइवेट विद्यालय के भी बच्चे लाभान्वित होंगे और अपना शिक्षण अधिगम बढ़ाएंगे अपने संबोधन में महानिदेशक ने एसआरजी को मिशन प्रेरणा का हीरो व हीरा कहा और साथ में यह अभी कहा कि एसआरजी और एआरपी का उत्तरदायित्व है कि दीक्षा को हर बच्चे तक पहुंचाना है और विद्यालय में छुट्टी की घंटी लग जाए। तब भी बच्चे कहे कि नहीं अभी हमें और पढ़ना है।ऐसी जिज्ञासा को पैदा करना है आज का युग तकनीक का युग है और तकनीक न तो जाति देखता है ना समुदाय देखता है यह सभी के लिए समान रूप से सेवा देने को तैयार रहता है। अब एसआरजी और एआरपी किस तरीके से शिक्षक संकुल और अध्यापकों के साथ टीम बनाते हुए कार्य करेंगे।
यह महत्वपूर्ण है प्रत्येक अध्यापक का एक लर्निंग पासबुक बनेगा कितना उसमें डेबिट है कितना उसमें क्रेडिट है।इसकी जानकारी उन्हें होगी।
गूगल मीट में दीक्षा रिपोर्ट जिलावार प्रस्तुत करते हुए गणित में आकलन पर बस्ती का विवरण एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूची के अनुसार बस्ती जनपद के कुल 8174 शिक्षाकर्मी में से कुल 3558 शिक्षाकर्मी अर्थात 46.53% अध्यापकों ने दीक्षा पर प्रशिक्षण को प्राप्त कर लिया है और अभी अवशेष 4516 अध्यापक बचे हैं दीक्षा में एनरोलमेंट और कोर्स की पूर्णता की ब्लॉक व स्थिति में बहादुरपुर के 204 बनकटी के 328 बस्ती सदर के 409 बस्ती टाउन एरिया के 248 दुबौलिया के 207 गौर के 272 हरैया के 312 कप्तानगंज के 146 कुदरहा के 239 परशुरामपुर के 381 रामनगर के 145 रुधौली के 194,विक्रमजोत के 246 अध्यापकों ने दीक्षा कोर्स में एनरोलमेंट किया है।साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद के कुल 137 विद्यालय ऐसे हैं जहां के कुल लगभग 715 अध्यापक ने दीक्षा को मानव संपदा से मर्ज नहीं किया है। बस्ती जनपद से एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बस्ती जनपद दीक्षा कोर्स पूर्ण करने में शत प्रतिशत सफल होगा महानिदेशक।
श्री आनंद के साथ बैठक के उपरांत गूगल मीट में शामिल सभी एसआरजी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार जी से आगामी कार्य योजना साझा किया व रणनीति बनाकर समस्त एआरपी,शिक्षक,संकुल और अध्यापकों को जोड़ते हुए दीक्षा कोर्स एनरोलमेंट में अध्यापकों की प्रतिभागिता को प्रत्येक ब्लॉक में बढ़ाने पर चर्चा किये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि बस्ती जनपद में कार्यरत समस्त एसआरजी और एआरपी पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और शीघ्र ही बस्ती जनपद शीर्ष पर होगा। एसआरजी डॉक्टर सर्वेस्ट ने कहा कि वर्तमान में दीक्षा पर जारी कोर्स गणित में आकलन उत्तर प्रदेश को पूर्ण करने की डेडलाइन 18 सितम्बर है। एसआरजी अंगद पाण्डेय ने कहा कि किसी अध्यापक को अगर दीक्षा एप इंस्टॉल करने मानव संपदा से मर्ज करने या कोर्स ज्वाइन करने में समस्या आ रही हो तो अपने ब्लॉक के संबंधित एआरपी से संपर्क करें अगर फिर भी समस्या का समाधान किसी तकनीकी कारणों से नहीं हो पाता है तो एसआरजी से संपर्क करें ।

Tags:

About The Author

  बस्ती।16 सितंबर 2020 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने एसआरजी की गूगल…

Latest News

Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...
HDFC Kishor Mudra Loan 2024 || अब घर बैठे पाए 10 लाख तक का लोन || HDFC बैंक की यह योजना है सबसे बेहतर
Vande Bharat Train|| Bhartiya Railway || अब सफर को और आरामदायक बनाएगा रेलवे का यह नया अपडेट, आप भी जानें
Cibil Score Kaise Badhaye: पर्सनल लोन Personal Loan के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी?
UP Weather: UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश, आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट
Vivo Phone का नया धमाका, अब आ रहा दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y38 5G स्मार्टफोन
Shikshamitra News: यहां बीएसए नें शिक्षामित्र की सेवा सामाप्ति का दिया निर्देश, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान