दिवार गिरने से घायल युवक की मौत, मचा हड़कम्प
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के किर्तिपुर गांव मे मजदूरी करने दौरान गिरी दिवार के नीचे दबने से घायल युवक की मौत हो गयी ।घटना की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बस्ती भेज दिया।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के किर्तीपुर गांव निवासी २० वर्षीय बच्चूलाल उर्फ महेन्द्र कुमार पुत्र अम्बर प्रसाद चोरखरी गांव निवासी केशवराम पुत्र स्वा हरिदीन के घर मजदूरी करने गया था कार्य करते समय दिवार गिर गया जिसके नीचे दबकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।आनन फानन मे परिजन उसे लेकर बस्ती अस्पताल ले गये जहां से उसे लखनऊ के लिऐ रेफर कर दिया गया रास्ते मे जाते समय उसकी मौत हो गयी परिजन ने शव घर लाकर पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बस्ती भेज दिया।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के किर्तिपुर गांव मे मजदूरी करने दौरान गिरी दिवार के…