कलवारी में दिन दहाड़े 20 हजार की छिनैती, बाइक सवार फरार
● छानबीन में जुटी कलवारी पुलिस
● रामजानकी मार्ग पर बैजलपुर गांव के पास हुई घटना
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर बैजलपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे बुजुर्ग से दिन दहाड़े बाइक सवार तीन युवकों नें 20 हजार की छिनैती कर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कलवारी पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बता दें सैफाबाद गांव निवासी लाल बिहारी पंजाब नेशनल बैंक कलवारी से 20 हजार रूपया निकालकर गांव के राम अवतार के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बैजलपुर गांव के पास पंहुचे थे कि सामने से एक बाइक पर तीन युवक आकर राम अवतार की बाइक में साइड मार कर गिरा दिया। राम अवतार जब कुछ समझ पाते इतने में एक युवक बाइक से नीचे उतर कर लाल बिहारी की जेब में रखा बीस हजार रूपया छीन कर कलवारी की तरफ फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। लाल बिहारी ने बताया कि पुलिस को तहरीर दिया है।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी नें बताया कि सूचना मिली है पीड़ित को लेकर बैंक का सीसीटीबी फुटेज खंगाला जा रहा है।
About The Author
● छानबीन में जुटी कलवारी पुलिस ● रामजानकी मार्ग पर बैजलपुर गांव के पास हुई…