दहेज उत्पीडन के आरोप में चार पर मुकदमा
बस्ती।परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मेढइया शुक्ल गांव की कबिता पुत्री सांवल प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही देवरिया ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
विवाहिता कविता शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही ढेबरहिया शुक्ल गांव में रामप्रकाश पुत्र माधव प्रसाद से हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताडित कर मारने पीटने लगे और करीब बीस दिन पूर्व मारपीट कर घर से भगा दिया। किसी तरह वह मायके में आकर रह रही है।पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पति रामप्रकाश ससुर माधव प्रसाद सास पुष्पा देवी ननद सुहानी व रागनी के पर दहेज उत्पीडन व मारने पीटने की धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया है।परशुरामपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
बस्ती।परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मेढइया शुक्ल गांव की कबिता पुत्री सांवल प्रसाद की तहरीर पर…