बहादुरपुर में दस्तक व संचारी अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

– अंतर्विभागीय बैठक में पहुंचे कई विभाग के प्रतिनिधि
– विभागों ने विस्तार से बताई अपनी कार्ययोजना
– ब्लॉक प्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस ने बताई स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
बहादुरपुर, बस्ती। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर श्वेता वर्मा की अध्यक्षता व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन वर्मा की मौजूदगी में दस्तक संचारी अभियान पर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पंचायत, विकास , स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभागो ने ने अपनी कार्ययोजना का विवरण प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिव भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दस्तक व संचारी अभियान की कार्ययोजना जिला मलेरिया अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। कहा की दस्तक व् संचारी अभियान का तीसरा चरण 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में 182 आशा व 8 संगिनी सीधे तौर पर गावों में कार्य करेंगी। अभियान में आशा मच्छरों से बचाव, घरों के आस पास सफाई, मच्छरदानी व् शौचालयों के उपयोग के बारे में बताएगी। इसके साथ ही आशा कार्यकत्री खांसी, बुखार, साँस लेने में परेशानी वाले रोगियों की पहचान कर निर्धारित प्रपत्र पर सूचना ब्लॉक मुख्यालय को देगी ।
आशा इस अभियान के दौरान कोविड के कारण माह फ़रवरी से अगस्त के बीच जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनकी सूची बनाएगी जिसका अलग से कार्ययोजना बनाकर छूटे बच्चो को टीकाकरण से आच्छदित किया जाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की अभियान की सफलता के लिए आशाओं के कार्यों में सहयोग व् अनुश्रवण के लिए ए एन एम व् ब्लॉक स्तरीय अधिकारी लगाए गए हैं।
यूनिसेफ प्रतिनिधि विजय श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट काशी प्रसाद, शिक्षा विभाग के काशीराम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी शीतला प्रसाद यादव, बाल विकास परियोजना की रीता श्रीवास्तव, ब्लॉक लेखा प्रबंधक अरविन्द कुमार सहित अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
– अंतर्विभागीय बैठक में पहुंचे कई विभाग के प्रतिनिधि – विभागों ने विस्तार से बताई…