त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है और इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर : जिलाधिकारी

बस्तीI जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है और इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। उन्होने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण 2020 का कार्य दिनाॅक 01 अक्टूॅबर 2020 से बीएलओ द्वारा सर्वे/गणना किया जा रहा है।
उन्होने जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नागरिको से अपेक्षा किया है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली में उनके परिवार के ऐसे वैश्यक सदस्य जिनकी आयु दिनाॅक 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है का नाम सम्मिलित कराने, आवांछित नामों को विलोपित कराने तथा गलत मुद्रित नामों को संशोधित कराने हेतु बीएलओ द्वारा किये जा रहे गणना कार्य में सहयोग करें, जिससे ग्राम पंचायतवार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराकर दिनाॅक 06 दिसम्बर 2020 को अनन्तिम रूप से प्रकाशित करायी जा सके।
उन्होने निर्देशित किया है कि बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करें। वे अपने ग्राम पंचायत के समस्त पुराने व नये मकानों में जाकर गणना कार्य करे तथा गणना कार्ड जिस पर बीएलओ तथा घर के मुखिया के हस्ताक्षर होंगे कि एक प्रति संबंधित घर के मुखिया को उपलब्ध करायेंगे। बीएलओ द्वारा किए गये गणना कार्य के आधार पर ही परिवर्धन/विलोपन/संशोधन सूची तैयार की जायेंगी।
उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने/त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। मतदाता सूची में कोई गलत नाम शामिल है तो इसकी लिखित सूचना संबंधित बीएलओ, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को दे सकते है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत में नियुक्त बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ न किया गया हो तो या अन्य कोई शिकायत हो तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराये।
About The Author
बस्तीI जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतंत्र…