त्यौहारों को लेकर डिप्टी एसपी ने दिये निर्देश

आगामी शारदीय नवरात्र व दशहरे को लेकर परशुरामपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजन के लिए मूर्ति की स्थापना चौराहों व सड़क पर नहीं होगी यही नहीं 3 फीट से ऊंची मूर्ति पर भी प्रतिबंध है। जिनको मूर्ति स्थापित करना है और दुर्गा पूजन करना है वह एक प्रार्थना पत्र देकर जिसमें मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक का समय निर्धारित कर उपजिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी । दुर्गा पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देना होगा यही नहीं मूर्ति विसर्जन में केवल 5 लोग ही शामिल हो सकते हैं कोई भीड़ भाड़ नहीं होनी चाहिए । इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया पांडेय , उप निरीक्षक रामप्रसाद , कुमार मंगलम , राघवेंद्र प्रताप सिंह , राजीव सिंह , सुभाष वर्मा , इंद्र प्रताप सिंह , ग्राम प्रधान विनोद कुमार पाठक , सज्जन बाबा , प्रतिनिधि राजकिशोर लाल श्रीवास्तव , भीम प्रसाद , प्रधान सुखदेव यादव , अरविंद शुक्ला , सतीश चंद्र मिश्र , शिव सहाय सोनकर , आजाद सहित दुर्गापूजन समिति के लोग मौजूद रहे।
About The Author
आगामी शारदीय नवरात्र व दशहरे को लेकर परशुरामपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति…