तीन पर आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज
बस्ती। परशुरामपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम को तमंचे के साथ गिरफ्तार किये तीन लोगो पर आयुध अधिनियम(आर्म्स एक्ट) में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है ।थाना क्षेत्र के पटखापुर परशुरामपुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय बस्थनवां के उत्तर तरफ हनुमान मंदिर के पास बनी पुलिया पर शुक्रवार की देर सायं करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को संदिग्ध देखा । पुलिस की गाड़ी को अपने करीब आते देख तीनों भागने लगे । हरकत में आयी चौकी प्रभारी घघौवा मनीष जायसवाल की टीम ने युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया । तलाशी के दौरान युवको के पास से एक 315 बोर तमंचा , दो जिंदा कारतूस व दो अदद चाकू बरामद किया गया पूंछतांछ के दौरान युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के हलवइया चक निवासी दीनानाथ पुत्र भगवती तथा छावनी थाना क्षेत्र के जितियापुर निवासी संजीव पुत्र राजकुमार व पचवस गांव निवासी प्रकाश पुत्र गुरु दयाल के रूप में हुयी थी । प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीनों के बिरूध्द मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।
About The Author
बस्ती। परशुरामपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम को तमंचे के साथ गिरफ्तार किये तीन…