तीन और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैकोलिया क्षेत्र के भैरोपुर में गांव मे चुनावी रंजिश को लेकर हुई गोली बारी की घटना मे शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है घटना मे शामिल चार अन्य लोग पुलिस पकड से बाहर है।
थाने के उपनगरीयक्षक अजय कुमार भारती ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे चुनावी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग के मामले मे बाछित आरोपी रघुवर पुत्र उदय भान सिंह ,राजकुमार सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह , अभिषेक सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।फायरिंग के मामले बाछित 28आरोपियो मे अब तक तेईस लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल रवाना कर चुकी है। जब कि दोनो पक्षो के लोगो पर रासुका के तहत भी कार्यवाही किया जो जेल मे बंद घटना मे शामिल फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकडने के लिऐ प्रयास तेज कर दिया है।
About The Author
तीन और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पैकोलिया क्षेत्र के भैरोपुर में गांव मे…