तप्पेबाजो ने कप्तानगंज मे एटीएम बदलकर उड़ाए 13 हजार
कप्तानगंज बस्ती, धनतेरस पर्व पर भीड़ भाड़ के बीच कप्तानगंज में टप्पेबाजो ने एक युवक से एटीएम बदलकर 13 हजार उड़ा दिया। युवक को जब एटीएम बदलने का शक हुआ तो वह उसे लेकर आने के लिए बैंक पहुंचा तब तक महज 15 मिनट के बीच उसके खाते से 13 निकल चुके थे। जिसकी सूचना युवक ने कप्तानगंज पुलिस को दी है।
घटना शुक्रवार की दोपहर बात 1:00 बजे करीब बताई जा रही है बताया जाता है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी त्रिपुरारी पांडे का बेटा अनुराग पांडे अपनी बहन के एटीएम से पैसा निकालने कप्तानगंज चौराहे के एचडीएफसी एटीएम पर आया था बताया जाता है कि धनतेरस के चलते एटीएम पर भीड़भाड़ थी। अनुराग की माने तो वह आप पैसा निकालने के लिए एटीएम लगाया किसी भी नेटवर्क चला गया तो दूसरे युवक ने अपना एटीएम डाल दिया इसी बीच हेरा फेरी के चलते तब पर बाजो ने उसका एटीएम बदल लिया और जब उसे एटीएम बदलने का एहसास हुआ तो वह दौड़ता हुआ एसबीआई की शाखा कप्तानगंज पहुंचा जहां उसने एटीएम बदलने की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी। खाते का डिटेल चेक किया तो 13 हजार निकल चुके थे। जिसकी सूचना अनुराग ने कप्तानगंज पुलिस को दी थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, धनतेरस पर्व पर भीड़ भाड़ के बीच कप्तानगंज में टप्पेबाजो ने एक…