डॉ अब्दुल कलाम ग्रामीण सेवा संस्था विशेषरगंज ने दिव्यांगों में वितरित किए उपकरण

दुबौलिया, बस्ती। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोगी संस्था डॉ अब्दुल कलाम ग्रामीण सेवा संस्था विशेषरगंज बस्ती उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के हर क्षेत्र मे संस्था के अधिकारी कर्मचारी दिव्यांगजनो की सेवा मे तत्पर है।
संस्था के मुख्य कार्यालय विशेषरगंज में दिव्यांगजन को ट्राई सायकिल बैशाखी वितरित किया गया और विभाग के चलाये जा रहे योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु दिव्यांगजनों को जागरूक भी किया गया।
ट्राई सायकिल वितरण / पंजीकरण मे दुबौलिया/ विक्रमजोत ब्लाक के दिव्यांगजन में18 को ट्राई सायकिल,
9 को बैसाखी,3 को परिवहन पास ,1 को दिव्यांग पेंसन
योजनाओं से दिव्यांग को लाभान्वित हेतु पंजीकरण किया गया। वहीं दिव्यांगजनों को योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु पंजीकरण किया गया। संस्था पर दिव्यांगजनों को सरकार के योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु पंजीकरण अभियान चलाये जा रहे है।दिव्यांगजनों के शादी अनुदान दिव्यांगजनों के दुकान निर्माण अनुदान व विभाग के समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु पंजीकरण अभियान चलाये जा रहे है। दिव्यांग बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए सरस्वती दिव्यांगजन पुनर्वास विद्यालय का संचालक विशेषरगंज मे संस्था द्वारा किया जा रहे है। जिससे दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जिससे अस्थि बाधित श्रवण बाधित मुख बधिर व मंद बुद्धि जैसे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दिया जाता जाता है। इस मौके पर
संस्था अध्यक्ष/चेयरमैन,इंजी. मो. मकरूदीन,उपाध्यक्ष उमा शंकर विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष अली हुसैन,सलाहकार सूर्यपाल वर्मा,सदस्य कुलदीप तिवारी,ब्लाक कोर्डिनेटर -जय हिन्द गौतम,देशराज गौर, वीनू गौतम, गुलाम अली मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोगी संस्था डॉ अब्दुल कलाम ग्रामीण…