डा. किताबुल्लाह अंसारी को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर प्रसन्नता
बस्ती। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैंन डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने डा. किताबुल्लाह अंसारी को अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। कहा कि डा. किताबुल्लाह जमीनी नेता है और निश्चित रूप से प्रदेश सचिव के रूप मे वे कांग्रेस को मजबूती देंगे।
डा. किताबुल्लाह अंसारी को अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर मो0 युसुफ कल्लन, अलीम अख्तर, सुरेन्द्र मिश्र, सेराज अहमद, मो. सलीम, अनीस खान, शेर मोहम्मद, एहशान अहमद, इफ्तिखार अहमद, अजीजुल्लाह अंसारी, नूर आलम, मो. कैफी, मनोज चौधरी, मो. जावेद, हामिद अली, मनोज पाण्डेय, तुफेल अहमद, नुरूल हक, मेंहदी हसन, कुतबुद्दीन, जाहिद अली, शोएब आलम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
About The Author
बस्ती। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैंन डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने डा. किताबुल्लाह अंसारी…