डारीडीहा छात्रों को मिला स्कूली ड्रेस, खिले चेहरे

● घरों में स्वाध्याय जारी रखे छात्र- मुसाफिर सिंह
बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा में बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों में स्कूल ड्रेस का वितरण किया। छात्रों से कहा कि वे घरों पर अपने अभिभावकों से शिक्षा जारी रखें। विद्यालय के खुलते ही उन्हें गुरूजन बेहतर शिक्षा देंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेश गिरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कोरोना से बचाव की जानकारी दिया, कहा कि छात्र इस खाली समय का सदुपयोग करें।
आदर्श शिक्षा मित्र एसोसिएशन के मण्डल उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार भट्ट ने कहा कि शिक्षक भी प्रतीक्षा कर रहें है कि कब स्कूल खुले और वे अपने छात्रों को समुचित शिक्षा दें किन्तु कोरोना जैसी महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को सर्वाधिक प्रभावित किया है।
छात्रों को जब स्कूल ड्रेस मिले तो उनके चेहरे खिल गये। प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ड्रेस वितरण के अवसर पर राजेश चौधरी, अनीता द्विवेदी, सुनीता गोस्वामी, शिल्पी पाण्डेय, नूरीन फातिमा, गरिमा सिंह, रोमी सिंह, रामचन्द्र यादव, प्रतिभा मौर्या, विभा, स्वर्णिमा, शिवांगी, बंदना आदि शामिल रहे।
About The Author
● घरों में स्वाध्याय जारी रखे छात्र- मुसाफिर सिंह बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के…