ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की फटने से एक की मौत दो घायल
दुबौलिया थाना क्षेत्र के चकमा गांव मे टैक्टर मे लगी आटा चक्की से गेहूँ पीसते समय अचानक आटा चक्की फटने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजनों द्वारा मौके पर निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गये जहा पर चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकमा गांव निवासी प्रेमचंद की गाव के बाहर बाग मे आरा मशीन है उसी परिसर मे टैक्टर द्वारा आटा चक्की से गेहूँ पीसने का काम करते है। शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे गेहूँ की पीसाई कर रहे थे कि अचानक आटा चक्की फटने प्रेम चंद , शास्वत कुमार निवासी चकमा ,एव विनोद कुमार निवासी कौवा डांढ गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर परिजन आनन-फानन मे इलाज के लिए तीनो को सीएचसी कप्तानगंज ले गये जहा पर चिकित्सक ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रेम चंद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एक का इलाज सीएचसी कप्तानगंज मे चल रहा है।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के चकमा गांव मे टैक्टर मे लगी आटा चक्की से गेहूँ पीसते…