ट्रैक्टर कार में जबरदस्त भिण्डत, तीन घायल

छावनी बस्ती। छावनी के नेशनल हाईवे पर मझौआ दुबे के पास ट्रैक्टर कार में भिण्डत तीन घायल हो गये। घायल अवस्था में लोगों को अस्पताल भेजा गया।
छावनी के NH 28 गोरखपुर से बस्ती की तरफ जाने वाली लेन पर महिंद्रा ट्रैक्टर ड्राइवर रामकुमार वर्मा पुत्र राम लोटन निवासी मझौआ दुबे थाना छावनी ट्रैक्टर को उल्टी दिशा में लेकर जा रहा था कि उसी समय एक कार जिसका नंबर है up 53 dc 6886 से टक्कर हो गई । जिस कारण ट्रैक्टर दो हिस्से में बट गया। कार का भी आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे सुनील कुमार पुत्र शिव बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी सरदारनगर थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर नजीम खान पुत्र अल्लाह रखा उम्र 24 वर्ष निवासी मूरेट खास थाना भवन जनपद शामली चला रहा था। ट्रैक्टर पर ड्राइवर रामकुमार वर्मा के साथ उसी के गांव का रामानंद पुत्र रामभरोसे उम्र 46 वर्ष भी बैठा था और यह दोनों भी घायल हो गए है।
मौके पर सभी घायलों को एनएचआई एंबुलेंस तथा निजी वाहन की मदद से उपचार हेतु सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया गया घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।
About The Author
छावनी बस्ती। छावनी के नेशनल हाईवे पर मझौआ दुबे के पास ट्रैक्टर कार में भिण्डत…