ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा जिला अस्पताल रेफर
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से कुसमौर मार्ग पर पड़री गांव के पास सोमवार को दिन में करीब 11बजे मोटर सायकिल व ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के नेवादा महेसिया निवासी श्रवण कुमार 21 पुत्र अरबिन्द उर्फ टेकई की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा अन्नू 17पुत्र खोदरे गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया जहां हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्री राम चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया । मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की । मृतक श्रवण कुमार के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गयी थी । लॉक डाउन में फंसा श्रवण पिता के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जम्मू से रविवार की रात घर पहुंचा था और सोमवार को सीएचसी परशुरामपुर में जांच कराने जा रहा था वह चार भाइयों में सबसे छोटा था । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से कुसमौर मार्ग पर पड़री गांव के पास सोमवार…