ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज बस, सात घायल

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस चौकड़ी टोल प्लाजा के पास ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में बस पर सवार चालक सहित सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भेजवाया जहां हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
गोरखपुर से सवारी लेकर दिल्ली के लिए जा रही मुजफ्फरनगर डिपो की बस संख्या यूपी 81 बीटी 7297 सोमवार को दिन में पौने चार बजे के करीब छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी टोलप्लाजा के पास ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक 48 वर्षीय जोगिंदर सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी मागाखरहरी थाना न्यूमंडी जिला मुजफ्फरनगर के अलावा यात्री 34 वर्षीय आलोक यादव पुत्र शिवनाथ निवासी तुर्कीपुर थाना उभावां जिला बलिया, 25 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र उदयभान निवासी ठाकुरतिरहवां थाना उभावां जिला बलिया, 20 वर्षीय शिवकुमार पुत्र कन्हैया निवासी कुसमहातालावती थाना रामकोला जिला कुशीनगर, 46 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र विक्रम निवासी कुशमही थाना रामकोला जिला कुशीनगर, 20 वर्षीय अखिलेश पुत्र रामश्री निवासी खेसरही पालीवाल थाना रामकोला जिला कुशीनगर तथा 22 वर्षीय मोनू कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी जगन्नाथपुर थाना साझा जिला गोरखपुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सौदागर राय घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
About The Author
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस चौकड़ी टोल प्लाजा के…