टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर सहित 02 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी किये गए वस्तु तथा 1 अदद नाजायज चाकू व 600 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शेषनाथ उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण एंव sho पंकज गुप्ता के नेतृत्व में si जगन्नाथ यादव, si संजय कुमार वर्मा, आरक्षी यशवंत यादव, आरक्षी वीरेंद्र यादव थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा तलाश वांछित अभियुक्तगण, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान आज दिनांक 30.09.2020 को वहद स्थल शिवाघाट के पास थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 151/2020 धारा 457/380/411 ipc थाना गौर जनपद बस्ती की प्रकाश में आये अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त – 1. रामकेश पुत्र स्व0 झिनकू उम्र 58 वर्ष सा0 सहबाजपुर थाना गौर जनपद बस्ती
2. रामजी जोरिया पुत्र स्व0 रामप्यारे सा0 पड़री थाना गौर जनपद बस्ती उम्र 59 वर्ष ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
आज दिनांक 30.09.2020 को sho श्री पंकज गुप्ता, si श्री जगन्नाथ यादव, si श्री संजय कुमार वर्मा, आरक्षी यशवंत यादव, आरक्षी वीरेंद्र यादव थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा तलाश वांछित अभियुक्तगण, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान के साथ क्षेत्र में मामूर था कि मुखवीर की सूचना पर ग्राम शिवा के पास पहुचे जहाँ पर मुखवीर द्वारा इशारे से बताया गया की वही नामित अभियक्त गण है जिनकी आपको तलाश है जिन्हें पुलिस फ़ोर्स द्वारा पकड़ने एवं पुछ ताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1. रामकेश पुत्र स्व0 झिनकू उम्र 58 वर्ष सा0 सहबाजपुर थाना गौर जनपद बस्ती
2. रामजी जोरिया पुत्र स्व0 रामप्यारे सा0 पड़री थाना गौर जनपद बस्ती उम्र 59 वर्ष है जिसे पुलिसफोर्स द्वारा ततपरता *शिवाघाट* के पास ही पकड़ लिया गया जिसका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः
नाम पता अभियुक्त – 1. रामकेश पुत्र स्व0 झिनकू
2. रामजी जोरिया पुत्र स्व0 रामप्यारे उपरोक्त है जिसे समय करीब 07.30 बजे मौके पर ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशो का पालन करते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 151/2020 धारा 457/380/411 ipc थाना गौर जनपद बस्ती पंजीकृत है तथा अभियुक्त गण की तलासी लिया गया तो *अभियुक्त रामजी जोरिया के पास से 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 156/2020 धारा 8/20 ndps act. पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त रामकेश के पास 1 अदद अवैध नाजायज चाकू बरामद हुआ जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 155/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट*. पंजीकृत किया गया
तथा मुकदमा अपराध संख्या 151/20 की चोरी में अभियक्तगण द्वारा बरामद हुई वस्तुओ का विवरण निम्न है – 1अदद आला नकब, लोहे का सरिया, चिट बंदी शुदा, स्टील के 2 वर्तन थाली , 1 लोटा , 2 गिलाश, 2 चम्मच, 2 कटोरी, 1 अदद तश्तरी, फूल के वर्तन 1 अदद, 1अदद थाली, चांदी की 1 जोड़ी पायल , नकदी 2500/ रुपया व एक पारदर्शी डिब्बे में 3500/- रुपया
(मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियक्त रामकेश लोनिया *हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप 10 अपराधी* है जिसके विरुद्ध थाना गौर सहित विभिन्न जनपदों के थानों में 21 मुकदमे पंजीकृत है ।
एवं अभियुक्त रामजी जोरिया के विरुद्ध थाना स्थानीय एवं विभिन्न थानों पर 6 बिभिन्न धाराओ के मुकदमें पंजीकृत है
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
1. निरीक्षक श्री पंकज गुप्ता
2.उपनिरीक्षक श्री जगन्नाथ यादव
3. उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा
4. आरक्षी वीरेंद्र यादव
5.आरक्षी यशवंत यादव
थाना गौर जनपद बस्ती
About The Author
चोरी किये गए वस्तु तथा 1 अदद नाजायज चाकू व 600 ग्राम अवैध गांजा की…